अमेठी: थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा चोरी के 01 बकरा के साथ 02 गिरफ्तार

थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा चोरी के 01 बकरा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.10.2021 को उ0नि0 गुलाब चन्द्र थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल सवार 2 अभियुक्त 1.रंजीत पासी पुत्र अलगू पासी 2.रंज्जन पासी पुत्र रघुनाथ पासी निवासीगण पूरे गुमान मजरे दक्खिन गांव क्यार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को सुर्यनगर के पास से समय करीब 08:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हमलोग दिनाक 07/08.10.2021 की रात्रि में आशीषपुर गांव से एक बकरा चोरी किये थे । तथा मोटरसाइकिल के कागज मागंने पर दिखा न सके । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–*
1. रंजीत पासी पुत्र अलगू पासी
2. रंज्जन पासी पुत्र रघुनाथ पासी निवासीगण पूरे गुमान मजरे दक्खिन गांव क्यार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
*बरामदगी-*
• चोरी का 01 बकरा
*पंजीकृत अभियोग-*
• मु0अ0सं0 269/21 धारा 379,411 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 गुलाब चन्द्र थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 दयाशंकर यादव थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
का0 प्रवीण कुमार यादव थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी