Spread the love
एनडीए में मन्नथन का दौर जारी-
दिल्ली -छः प्रदेशो में पांच तारीख को हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 2 सीट, कांग्रेस 1,सपा 1,टीएमसी 1,जेएमएम 1,अन्य को एक सीट पर सफलता प्राप्त हुई।
2024 के चुनाव से पूर्व हुए उप चुनाव के नतीजो ने जहाँ बीजेपी की आँखे जरूर खोल दी।वही इण्डिया को कितनी तय्यारी करनी है उन्हे जरूर समझ आ गया होगा। फिलहाल घोसी सीट की हार बीजेपी पचा नही पा रही।