October 25, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

इन्हौना से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन-डीजे की धुनों पर झूमे श्रद्धालु-

Spread the love

*डॉ मलखान सिंह

अमेठी/ इन्हौना से रीच घाट तक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।डीजे की भक्तिमय धुनों और सजी हुई गाड़ियों के काफिले के साथ मूर्तियों को इन्हौना से लेकर रीक्षघाट तक शोभायात्रा के रूप में निकाला गया।श्रद्धालु नाचते-गाते माता रानी को विदाई देते दिखे और पूरे मार्ग में “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
इस शोभायात्रा में आजादपुर के दुल्हिन्न का पुरवा(हनुमंत नगर),जिजौली,बिझौरा़, इन्हौना, बेनीगंज,चिलौली,पूरे गोसाई,मियागंज,डिघिया,सराय माधव,फतेहपुर,चौनापुर,रामगंज,कैथागांव,डिघिया,पिपरी अहमदाबाद,जोरई का पुरवा,आनंद नगर,डांगी बरवलिया और की मूर्तियां शामिल रहीं।
कार्यक्रम में आयोजित भव्य भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में राम किशोर त्रिवेदी(बब्लू भैया)एड,उत्तम सिंह,नरोत्तम सिंह,दिनेश सिंह,अरुण सिंह,मंतोष पाल,रोहित सुनील पाल,रोहित हरिश्चंद पाल,रमेश पाल,रवि पाल,अतुल सिंह,सूरज तिवारी,समाजसेवी नेता,शिरीष गुप्ता,अवधेश श्रीवास्तव,मुन्ना भाई,मुन्ना त्रिपाठी,उदय प्रताप सिंह,रमेश चंद्र वर्मा,छेदीलाल गुप्ता,मंझिल,बच्चू लाल नेता,गुड्डू चौरसिया,राहुल चौरसिया, हरीश त्रिवेदी,यश त्रिवेदी, पुलक शुक्ला,मनीष गुप्ता,तरुण गुप्ता,दीपू मिश्रा,अजय नेता, दिलीप जायसवाल,अमित, तेजनारायण मिश्रा, शकील,सरफराज प्रधान, पवन गुप्ता,सौरभ यादव सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
विसर्जन कार्यक्रम के दौरान थाना इन्हौना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे,और शांति व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई।प्रशासन और स्थानीय युवाओं के सहयोग से पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

More Stories

अमेठी में जमीन विवाद में भाभी-भतीजे की हत्या-आरोपी देवर फरार- “हत्या से एक घंटे पहले महिला ने प्रधान को फोन कर जताई थी आशंका” *डॉ मलखान सिंह* अमेठी/मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक वारदात हुई। जमीन विवाद को लेकर देवर ने अपनी विधवा भाभी और भतीजे को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला। हत्या के बाद आरोपी रामराज (36) अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। मृतकों की पहचान रमावती (45) और उनके बेटे आकाश (20) के रूप में हुई है। घटना कैसे हुई सुबह 11 बजे रमावती और आकाश खेत में काम करने गए थे। तभी देवर रामराज अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा और दोनों पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जमीन का पुराना विवाद आकाश के पिता की 10 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। घर में मां-बेटे रहकर खेती-किसानी कर रहे थे। पास ही चाचा रामराज का परिवार रहता था। डेढ़ बीघे जमीन को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। हत्या से पहले मिला था फोन ग्राम प्रधान के भाई राजीव सिंह ने बताया— “घटना से एक घंटे पहले रमावती ने फोन कर कहा था कि प्रधान जी, यह लोग हमें मार देंगे,थाने में एप्लिकेशन डलवा दीजिए। मैंने भरोसा दिलाया कि आकर काम करवा दूंगा।लेकिन थोड़ी देर बाद खबर मिली कि उनकी हत्या हो चुकी है।” मृतका के भाई जगराम ने कहा— “रामराज ने मेरी बहन और भांजे को मार डाला। उसे फांसी होनी चाहिए। जमीन विवाद को लेकर पहले भी पंचायत हो चुकी थी, लेकिन वह बार-बार झगड़ा करता था।” एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया— “शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *