केंद्रीय नवदुर्गा पूजा समिति जगदीशपुर की बैठक संपन्न- धर्म को जोड़ने की परंपरा हमारी पहचान : राजेश विक्रम सिंह-

*डॉ मलखान सिंह*
अमेठी/आगामी नवरात्रि महोत्सव को लेकर केंद्रीय नवदुर्गा पूजा समिति जगदीशपुर की बैठक आज ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुन्ना त्रिवेदी ने की,जबकि समिति के संरक्षक एवं ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर पदाधिकारी गौरव शिवराज सिंह, मानसिंह, सोनू यज्ञसैनी, सुरेश यज्ञसैनी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में सभी पदाधिकारियों ने नवरात्रि उत्सव की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।
ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “धर्म को जोड़ने की परंपरा ही हमारी पहचान है। हमें समाज में एकता, भाईचारा और सद्भाव का संदेश देना चाहिए।सभी को साथ लेकर चलने से ही आयोजन सफल होता है।”उन्होंने आगे कहा कि “आज हम सब चरम परम वैभव की ओर बढ़ चुके हैं। यह सामूहिक प्रयास और सहयोग की ही देन है।”
बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष का नवरात्रि महोत्सव पहले से भी अधिक भव्य और अनुशासित ढंग से आयोजित होगा।
अध्यक्ष मुन्ना त्रिवेदी ने कहा कि समिति का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आयोजन करना ही नहीं,बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोना भी है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे तन-मन-धन से इस महोत्सव को सफल बनाने में योगदान दें।
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर नवरात्रि पर्व को शांति,श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने का संकल्प लिया।