Spread the love
अमेठी-सिंहपुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे स्वर्गीय रामदेव पासी की पुण्यतिथि पर तिलोई विधायक राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने उनकी पुण्यतिथि पर सरदार गंज पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बताया जाता है कि राम देव पासी तिलोई विधायक राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के बेहद करीबी थे , जिन्हें विधायक राजा मयंकेश्वर अपना बेहद करीबी मानते थे। पुण्यतिथि के इस अवसर पर तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, युवा भाजपा नेता शिरीष गुप्ता,बेनीगंज मुन्ना गुप्ता, राम चंदर पासी, सुनील पासी, सोनू पासी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। राम देव पासी के के सुपुत्र सिंहपुर ब्लाक प्रमुख अंकित पासी ने आये हुए राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का भव्य स्वागत किया।