
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते शान्ति पूर्ण सम्पंन हुआ त्योहार –
तिलोई-अमेठी-कस्बा इन्हौना में मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलेसे मोहम्मदी इन्हौना-आजादपुर ईद मिलादुल बडे़ ही धूम धाम से मनाया गया।जगह-2 स्टाल लगा कर गरीबो को खाना खिलाया गया।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सरफराज अहमद, वैश मुहम्मद,मौलाना महफूज आलम, फिरोज अहमद,कलीम,फहीम, मुन्ना बाबा,अफसर भाई,प्रधान वतिया बब्बू भाई, मु0 अब्बास फौजी , सहित पूरा अन्जुमन मौजूद रहे है।
आजादपुर में फैजाने मुस्तफा कमेटी की जानिब से बारह रबिऊलअव्वल का जूलूस बड़ी ही शान शौकत से निकाला गया कमेटी के सदर जनाब वैस कुरेशी ने सब का शुक्रिया अदा किया, जूलूस में मौलाना असलम वारसी,सकील मोबाइल, कारी कलीम असर्फी,मिस्टर प्रधान आजादपुर, प्रधान बब्लू वतिया, प्रधान इन्हौना, प्रधान कोटवा, आदि रहे मौजूद है।