*खाद संकट को लेकर आप ने डीएम को सौंपा ज्ञापन* किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर साधा निशाना-
-डॉ मलखान सिंह-
अमेठी/खरीफ मौसम में यूरिया और अन्य उर्वरकों की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अमेठी डीएम को सौंपा।इस दौरान आप नेताओं ने आरोप लगाया कि किसान अपनी फसल बचाने के लिए खाद के लिए परेशान हैं,लेकिन सरकार समय से उन्हें उर्वरक उपलब्ध कराने में विफल रही है,
आप कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पहुंचे।नारेबाजी के दौरान उन्होंने कहा, “जो सरकार किसानों को खाद न दे सके,वह निकम्मी है। किसान की आह,भाजपा की चाह जैसी सरकार नहीं चलेगी।”
ज्ञापन में आप नेताओं ने कहा कि खरीफ सीजन में समय पर खाद और उर्वरक न मिलने से किसान भारी संकट में हैं।इससे उनकी मेहनत और फसल दोनों पर असर पड़ रहा है।उन्होंने मांग की कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए और इसकी कालाबाज़ारी पर सख्त कार्रवाई हो।ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, डा. मलखान सिंह,मो. आवेश हन्फी, सतीश श्रीवास्तव, घनश्याम सोनी,सरदार राईंन, निरंजन कोरी,पूजा वर्मा, बलराम यादव और राज बहादुर पाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।डीएम की ओर से प्रतिनिधि ने ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया जाएगा।