अमेठी: थाना जायस पुलिस द्वारा चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन व 02 अदद चांदी की बिछियों के साथ 02 चोर गिरफ्तार
थाना जायस पुलिस द्वारा चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन व 02 अदद चांदी की बिछियों के साथ 02 चोर गिरफ्तार४
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.09.2021 को उ0नि0 बीएल रावत मय हमराह द्वारादेखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1.चांद बाबू पुत्र शकील नि0 पूरे फकीरन मजरे उड़वा थाना जायस जनपद अमेठी 2.साहिद पुत्र लियाकत नि0 बाबू पुरवा मजरे उड़वा थाना जायस जनपद अमेठी को चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन व 02 चांदी की बिछियां के साथ अकेलवा रोड़ के पास से समय करीब 05:50 बजे प्रात: में गिरफ्तार किया गया । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।







