अमेठी: तहसील समाधान दिवस पर तिलोई विधायक राजा साहेब ने सुनी जन समस्याएं।
1 min read![](https://www.nationalcrimetoday.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210905-WA0014.jpg)
सम्पादक
डा.मलखान सिंह
तिलोई समाधान दिवस पर विधायक ने सुनी जन समस्याएं।
अमेठी -तिलोई जनपद की तहसील तिलोई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने समस्याओ को सुनकर अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया।और कहा कि समस्याओं के निस्तारण में पक्षपात पूर्ण रवैया ना अपनाया जाए और मामलो का मौके पर ही न्यायिक निर्णय किया जाए।जिलाधिकारी अरूण कुमार की उपस्थिति में होने वाला तहसील दिवश में डीएम के न पहुंचने से फरीयादियो को निराश होना पडा़।तहसील दिवश में आई 107 सिकायतो में एक का मौके पर निस्तारण किया गया।और तीन टीमो का गठन कर क्षेत्र में भेजकर समस्याओ को मौके पर निस्तारण करने के लिए भेजा गया।पुलिस और राजस्व की अधिक शिकायते रही साथ ही डीपीआरओ से संबंधित दो शिकायतें सिंचाई विभाग,जिला विकास अधिकारी,सब रजिस्टार,सीडीओ,ईओ, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग और सीएमओ की एक एक शिकायत दर्ज की गई ।समाधान दिवस में वन विभाग की तरफ से रेंजर अधिकारी लाल जी मौर्य निशुल्क तुलसी के पौधो को वितरित किया। विधायक ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की मंशा के अनुरूप कार्य करे तथा क्षेत्रिय समस्याओ को समय से निस्तारित करे। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने भी समस्याओ को सुना और निस्तारित करने के लिए सम्बंधित कर्मचारियो को निर्देशित किया।उक्त कार्यक्रम में व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह,डीएफओ अमेठी,थानाध्यक्ष मोहनगंज भूपेन्द्र सिंह अधिशासी अभियंता विद्दुत सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे है।