अमेठी में जमीन विवाद में भाभी-भतीजे की हत्या-आरोपी देवर फरार- “हत्या से एक घंटे पहले महिला ने प्रधान को फोन कर जताई थी आशंका” *डॉ मलखान सिंह* अमेठी/मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक वारदात हुई। जमीन विवाद को लेकर देवर ने अपनी विधवा भाभी और भतीजे को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला। हत्या के बाद आरोपी रामराज (36) अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। मृतकों की पहचान रमावती (45) और उनके बेटे आकाश (20) के रूप में हुई है। घटना कैसे हुई सुबह 11 बजे रमावती और आकाश खेत में काम करने गए थे। तभी देवर रामराज अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा और दोनों पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जमीन का पुराना विवाद आकाश के पिता की 10 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। घर में मां-बेटे रहकर खेती-किसानी कर रहे थे। पास ही चाचा रामराज का परिवार रहता था। डेढ़ बीघे जमीन को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। हत्या से पहले मिला था फोन ग्राम प्रधान के भाई राजीव सिंह ने बताया— “घटना से एक घंटे पहले रमावती ने फोन कर कहा था कि प्रधान जी, यह लोग हमें मार देंगे,थाने में एप्लिकेशन डलवा दीजिए। मैंने भरोसा दिलाया कि आकर काम करवा दूंगा।लेकिन थोड़ी देर बाद खबर मिली कि उनकी हत्या हो चुकी है।” मृतका के भाई जगराम ने कहा— “रामराज ने मेरी बहन और भांजे को मार डाला। उसे फांसी होनी चाहिए। जमीन विवाद को लेकर पहले भी पंचायत हो चुकी थी, लेकिन वह बार-बार झगड़ा करता था।” एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया— “शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
“हत्या से एक घंटे पहले महिला ने प्रधान को फोन कर जताई थी आशंका”
*डॉ मलखान सिंह*
अमेठी/मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक वारदात हुई। जमीन विवाद को लेकर देवर ने अपनी विधवा भाभी और भतीजे को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला।
हत्या के बाद आरोपी रामराज (36) अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। मृतकों की पहचान रमावती (45) और उनके बेटे आकाश (20) के रूप में हुई है।
घटना कैसे हुई
सुबह 11 बजे रमावती और आकाश खेत में काम करने गए थे।
तभी देवर रामराज अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा और दोनों पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया।
हमले में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जमीन का पुराना विवाद
आकाश के पिता की 10 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी।
घर में मां-बेटे रहकर खेती-किसानी कर रहे थे।
पास ही चाचा रामराज का परिवार रहता था।
डेढ़ बीघे जमीन को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था।
हत्या से पहले मिला था फोन
ग्राम प्रधान के भाई राजीव सिंह ने बताया—
“घटना से एक घंटे पहले रमावती ने फोन कर कहा था कि प्रधान जी, यह लोग हमें मार देंगे,थाने में एप्लिकेशन डलवा दीजिए। मैंने भरोसा दिलाया कि आकर काम करवा दूंगा।लेकिन थोड़ी देर बाद खबर मिली कि उनकी हत्या हो चुकी है।”
मृतका के भाई जगराम ने कहा—
“रामराज ने मेरी बहन और भांजे को मार डाला। उसे फांसी होनी चाहिए। जमीन विवाद को लेकर पहले भी पंचायत हो चुकी थी, लेकिन वह बार-बार झगड़ा करता था।”
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया—
“शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”