ग्राम सभा सेमरौता में प्रधान की धांधली, चार माह चौबीस दिन बाद भी नहीं हुआ काम
अमेठी/ग्राम सभा सेमरौता में विकास कार्यों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।आरोप है कि यहां प्रधान द्वारा एक कार्य का भुगतान चार माह चौबीस दिन पहले कर दिया गया,लेकिन आज तक एक पैसे का भी काम नहीं हुआ।
ग्रामीण विनय कुमार विश्वकर्मा, शिवम सिंह,संतोष सिंह आदि का कहना है कि यह सीधी-सीधी धांधली है,और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है,बात यही नहीं समाप्त होती है ऐसे अनेकों कार्य है जिनका भुगतान हो चुका है लेकिन सिर्फ सरकारी कागज पर जमीन पर कुछ भी नही।
जब इस मामले में पंचायत मंत्री से बात की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि “काम हो जाएगा”,लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इतनी लंबी देरी के बाद भी काम शुरू न होना भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
“भ्रष्टाचार को रोकना हर नागरिक का कर्तव्य है,चुप्पी नहीं,आवाज उठाएं।”








