*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने ABIS ग्रुप फिश फील्ड प्लांट का वर्चुवल किया उद्घाटन-
*डॉ मलखान सिंह
अमेठी
/भारत के फिशरी सेक्टर को नई मजबूती प्रदान करते हुए देश की सबसे बडी प्रोटीन उत्पादक
कं पनी, एबीस फ्रूट एंड प्रोटींस प्राइवेट लिमिटेड (आईबी ग्रुप),के नौखेड़ा तिलोई में आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा
संपन्न हुआ।
‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ के तहत आयोजित इस भव्य समारोह में देश भर से 6000 से
अधिक मत्स्य पालक व व्यापारी सम्मलित हुए।
प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर देश के मत्स्य पालकों से संवाद करते हुए उन्हें आधुनिक तकनीक अपनाने के प्रेरित साथ ही प्रोटीन
की ज़रूरत को महत्व देते हुए अपने भोजन में प्रोटीन की बात कही,युवा
पीढ़ी और सभी लोगों को आवश्यक अवसर मिल सके।
इस अवसर पर आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बहादुर अली ने माननीय प्रधानमंत्री जी
और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए
कहा,
मछली उत्पादन को इतना बढ़ाया देने के लिए इतने बड़े प्लांट को लगाना पडा।इस प्लांट से हम उन्हें न केबल फिश फील्ड में विश्वस्तरीय तकनीकी की जानकारी के साथ साथ हम
सहयोग भी प्रदान करेंगे।
और सरकार का सपना साकार करने के हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है।”
यह अत्याधुनिक उत्पादन इकाई 600 टन प्रफत फदन (TPD) की क्षमता से सुसज्जित है,और उत्तर
भारत में मछली आहार की मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।इस अवसर पर डीडीओ वीरभान सिंह,पशुपालन अधि,जीके शुक्ला,एसडीएम अमित सिंह व बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांसु शुक्ला,ने 23 व्यक्तियों को पशु मैत्री प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस
कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज चौहान
के साथ मत्स्यपालन,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री-भारत सरकार,श्री
भागीरथी चौधरी कृषि राज्य मंत्री-भारत सरकार भी उपस्थित थे।एबीस फिश फील्ड की ओर से फिश फील्ड हेड डॉ. मोहम्मद आसिफ कुरैशी एवं कंपनी के
अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।वही छेत्र के सम्मानित बीजेपी के भवानी दत्त दीक्षित,प्रधान गौरव श्रीवास्तव,के,बी सिंह,जय प्रताप सिंह,राजू सिंह,सियाराम कोटेदार,आदि की उपस्थिति में
यह ऐतिहासिक कदम आने वाले समय में फिश फील्ड उत्पादन, रोजगार सृजन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।







