October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

रिस्वत लेती ए०एन०एम० की पुरानी खबर को लेकर सीएमओ ने बहुत जल्द संज्ञान में लिया-पत्रकार से कहा आप लोगों ने खबर पुरानी चलाई

1 min read
Spread the love

रिस्वत लेना CMO अमेठी के लिये अपराध नही है

वीडियो मे रिश्वत लेते हुए दिखाया गया फिर भी कार्यवाही सिर्फ स्थानांतरण-झोल मोल यहाँ भी तो है-

(प्रेस वार्ता मे CMO साहब ने गोल मोल जवाब देते हुये कहा कि आप लोग पुरानी वायरल वीडियो बात कर रहे है ना जान कब कि है)

 

अमेंठी-सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की नर्स रेनू का रिस्वत लेते हुऐ कई चैनल और अखबार ने खबर प्रकासित की गयी थी,जिस पर उच्चाधिकारियो ने बहुत दबाव में संज्ञान लेते हुए नर्स का सिर्फ स्थानाःन्तरण कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्ती ले ली थी।
सम्पूर्ण मामले को जब ‘नेशनल क्राईम टूडे न्यूज, के पत्रकार ने इस भष्टाचार के मामले को अपने तरीके से जाना समझा तो व्लाक स्तरिऐ छोट भय्ये नेताओ की नर्स को बचाने की गंदी राजनीति पूरी तरह समझ में आई,जिनका उच्चाधिकारियो के ऊपर अपने वरिष्ठ राजनेता के द्बारा दबाव बनवाकर सिर्फ स्थानान्तरण करवाया और अपनी राजनैतिक छोटी सी छवि को बचाने व वाहवाही के चक्कर में अपने नेता व सरकार की नीतियो व वरिष्ठ अधिकारियो की खिल्ली उड़वाने में कोई कोर कसर नही छोडी़।इसी मामले को जनता नेता व सरकार तक बात पहुँचाने के लिए नेशनल क्राइम टुडे ने इस खबर को जान बूझ कर दुबारा प्रकासित किया जिस पर सीएमओ ने वरिष्ठ एडीटर को फोन पर कहा पुरानी न्यूज छापते हो जिस पर हमने बहुत पहले कार्यवाही करते हुऐ उस नर्स का स्थानानतरण कर दिया है।
अब बात यह आती है कि रिस्वत लेते जोखिम उठाते हुऐ पत्रकार किसी की भी खबर को छापे और उस भ्रष्ट कर्मचारी पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ उसका स्थानानतरण हो,तब तो हो गया कल्याण इस देश का, और साथ साथ सरकार का भी?
इस मामले पर जब सीएमओ से दूरभाष पर बात करनी चाही तो उनके स्टोनो ने मीटिंग मे होने की बात कहकर बताया जब सर मीटिगं से उठेगे तब आपकी बात करवा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *