अमेठी: शिक्षक संघ चुनाव में सिंहपुर निर्विरोध अध्यक्ष बने आशुतोष, बहादुरपुर तीसरी बार वीरेंद्र यादव को चुना गया अध्यक्ष
1 min readअमेंठी-विधान सभा क्षेत्र तिलोई के ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादुरपुर के प्रांगण में गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें 3 सदस्य निर्वाचन पर्यवेक्षक की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए 2 शिक्षकों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसमें वीरेंद्र यादव पर शिक्षकों ने भरोसा जताते हुए उन्हें तीसरी बार अध्यक्ष चुना।बतौर पर्यवेक्षक प्रशांत शुक्ला, राजेश कुमार, गंगाधर बी आर सी पहुंचे जहां पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें वीरेंद्र यादव व गोपाल स्वरूप त्रिपाठी के बीच अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया जिसमें 201 मतदाताओं में से 107 महिला 94 पुरुष मतदाता को अपना अध्यक्ष चुनना था।201 के सापेक्ष 188 मतदाताओ ने मताधिकार का प्रयोग करते हुऐ विरेन्द्र यादव को 150 वही 37 मत गोपाल स्वरूप त्रिपाठी को तथा 1 मत नोटा पर डाला गया।वही व्लाक संसाधन केन्द्र सिंहपुर के सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से आशुतोष शुक्ला को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया अनुज शुक्ला उपाध्यक्ष संजय पाण्डे को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। वही आशुतोष शुक्ला उसके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर तमाम शिक्षकों ने बधाइयां दी। निर्वाचित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद, मंत्री एजाज अहमद,कोषाध्यक्ष अंशुमान तिवारी व संयुक्त मंत्री राजेश कुमार मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों का शिक्षकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया