प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों का गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min readजनपद में 15000 आवास के लाभार्थियों ने आज किया गृह प्रवेश।
एनआईसी में सीडीओ तथा विकास खंडों में जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को वितरित की आवास की प्रतिकात्मक चाभी।
लाभार्थियों को आवास के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का मिला लाभ।
अमेठी – मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के निर्मित 5.51 लाख आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी व समस्त विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित कर आवास के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाभी का वितरण किया गया। एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी का वितरण किया, इसके साथ ही समस्त विकास खंडों में 100-100 लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा चाभी का वितरण किया गया। जनपद अमेठी में आज 15000 आवास के लाभार्थियों ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद अमेठी में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास के साथ साथ शौचालय, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, पेयजल योजना, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा में 90 दिन का श्रमांस के साथ ही शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, इसके अतिरिक्त आवास की महिला लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्वयं सहायता समूहों से भी जोड़ा जा रहा है। परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे ने बताया कि जनपद अमेठी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में कुल 16521 आवास स्वीकृत हुए थे जिसके सापेक्ष 14461 आवास पूर्ण हो गए हैं, वर्ष 2021-22 में 11580 आवास स्वीकृत हुए थे जिसके सापेक्ष अब तक 15 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसके मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 756 आवास स्वीकृत हुए थे जिसके सापेक्ष 722 आवास पूर्ण हो गए हैं वर्ष 2021-22 में 1542 आवास स्वीकृत हुए जिसके सापेक्ष 5 आवास पूर्ण हो गए हैं शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि आज जनपद में 15000 आवास के लाभार्थियों में गृह प्रवेश किया है।