अमेठी: डॉक्टर के घर में लाखों की चोरी
1 min readअमेठी- शुकुल बाजार क्षेत्र के नया पुरवा निवासी रमेश चंद्रा के घर हुई लाखों की चोरी में चोरों ने नगदी जेवरात कपड़े अन्य वस्तुओं पर किया हाथ साफ जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा बगल के मकान से चढकर अंदर के रास्ते से कमरे का ताला तोड़कर नगदी जेवरात एवं कपड़ा चोरी कर ले गए। डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि लगभग पचास हजार के जेवरात दो लाख नगद सहित लगभग पचास हजार के कपड़े चोरी हुए हैं बुधवार की रात मां पिता के अलावा बहन भी मौजूद थी। रात में चोरी कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया सुबह जब पिताजी उठे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान तितर-बितर पड़ा है उसके बाद चोरी की जानकारी हुई उसके बाद सूचना थाना बाजारशुकुल पुलिस को दी गई स्थानीय पुलिस के साथ गौरीगंज से फॉरेंसिक और बाराबंकी से सर्विलायंस की टीम भी जांच के लिए मौके पर आ गई थी।थाना अध्यक्ष बाजार शुकुल प्रेमचंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद बाद उन्होंने कहा कि चोरी का खुलासा बहुत जल्द होगा और जल्दी ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।