सिंहपुर एएनएम से दुर्व्यवहार मामले की जांच करने पहुंचे अपर निदेशक स्वास्थ्य-सी एच सी में अफरा-तफरी का माहौल।
अमेंठी- स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में तैनात एएनएम ने लगभग दो वर्ष पूर्व डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता व डॉक्टर बाबर कादरी के खिलाफ दुर्व्यवहार करने के मामले की शिकायत की गई थी। जिनके ऊपर साशन द्बारा पूर्व में अनुषांगिक कार्यवाही भी की गई थी। जिन पर ड्यूटी के समय शराब का सेवन करना,अपने दायित्वों का निर्वाहन न करना,सरकारी कार्यों में लापरवाही करने जैसे आरोपों की शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने आऐ अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर रविंद्र बाबू गौतम ने लगभग 3 घंटे स्वास्थ्य केंद्र में रहकर लोगों से पूछताछ कर अपनी जांच पूरी की।पत्रकारो के सवाल के जबाब में बताया कि जांच पूरी हो गयी है जल्द ही साशन को रिर्पोट भेज दी जाऐगी।