अमेठी: थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के 05 हजार रुपये नगद व चोरी के सामान के साथ साथ 02 गिरफ्तार
1 min readजनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.09.2021 को उ0नि0 सोहनलाल थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये दो अभियुक्त 1.वासीम पुत्र खालिक नि0 मोहल्ला समदिया कस्बा अमेठी थाना व जनपद अमेठी 2.श्रीकृष्ण उर्फ बजरंग यादव पुत्र राम सुन्दर यादव नि0 बलीपुर खुर्दवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को दुर्गापुर रोड बाईपास के पास समय करीब 12:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त वासीम के कब्जे से एक अदद चोरी का म्युजिक सिस्टम व 3000 रुपये नगद व अभियुक्त श्रीकृष्ण के कब्जे से चोरी के 2000 हजार रुपये नगद बरामद हुये । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग एक हफ्ता पहले आवास विकास कलोनी में एक घर में चोरी किये थे । जिसमें से 90 हजार रुपये नगद व एक म्युजिक सिस्टम मिला था । रुपयों को हमलोगों ने आधा-आधा बांट लिया था । बरामद रुपये उसी चोरी के है शेष रुपये खर्च हो गये है । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।