थाना रामगंज पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, फड़ से रू0 8910/ नगद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तालाश वांछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र के दौरान दिनांक 06.09.2021 को उ0नि0 प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी रामगंज थाना रामगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर छीड़ा तिराहे के पास बाग से समय करीब 02 बजे दिन में जुआ खेलते हुए 05 व्यक्तियों को 52 अदद ताश के पत्तों व फड़ से 8910/ से रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । 03 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गये । थाना रामगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।