अमेठी: अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान मे जामो थाना का अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 7 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार) के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 07.09.2021 को थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र गौरीशंकर सिंह उर्फ गौरी नि0 ग्राम रनापुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली को गोगमऊ नहर पुल के पास से समय करीब 11:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के कब्जे से कुल 07 किलो 500 ग्राम अवैध गाजा बरामद हुआ । मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर संख्या यूपी 33 एएस 3067 के कागज मांगने पर दिखा न सका । पूछने पर फरार अभियुक्त का नाम सतीश सिंह पुत्र भुल्लर सिंह नि0 मऊ गर्वी थाना महराजगंज जनपद रायबरेली बताया । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।