October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: सैकड़ों कम्पनियों के ठगी का शिकार होने के बाद अब एक नई कम्पनी हर्मित शेयर ट्रेडिंग व हर्मित मल्टिपल प्रोड्यूसर कम्पनी के ठगी का शिकार हुये लोग, दर्ज हुई FIR

1 min read
Spread the love
  • सैकड़ों कम्पनियों के ठगी का शिकार होने के बाद अब एक नई कम्पनी हर्मित शेयर ट्रेडिंग व हर्मित मल्टिपल प्रोड्यूसर कम्पनी के ठगी का शिकार हुये लोग

  • 10% प्रतिमाह ब्याज का लालच देखर लाखों रुपये का लगाया चूना

  • कम्पनी को चलाने वाला कोई और नही बल्कि सरकारी मलाजिम क्षेत्रीय लेखपाल है

  • लेखपाल ने अपनी पत्नी और बहन के नाम कम्पनी का डायरेक्टर बना रखा है

  • शिकायत मिलने पर कमरौली पुलिस ने अमित कुमार क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ दर्ज की FIR

अमेठी | एक और ठगी का मामला अमेठी जनपद के थाना कमरौली के यूपीएसआईडीसी कालोनी कठौरा मे किराये के मकान मे अमित कुमार लेखपाल द्वारा कम्पनी चलायी जा रही है | लेखपाल ने पत्नी रन्जू और बहन पूनम को कम्पनी का डायरेक्टर बनाकर कम्पनी चला रहा है| पीड़ित फूल चन्द्र ने बताया कि अमित लेखपाल ने 10% प्रतिमाह ब्याज देने की बात कहा तो फिर लालच मे आकर 17 लाख रूपये कम्पनी मे जमा करा दिये जिसके बदले अमित लेखपाल ने चेक दिया |
कमरौली पुलिस ने अमित लेखपाल के विरुद्ध मामले मे 409 व 420 दो धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दी है खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नही हुई थी| वही कमरौली थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया लोकिन सम्पर्क नही हो सका|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *