October 13, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

16 से 30 सितंबर तक चलेगा “आपके द्वारा आयुष्मान 2.0” पखवाडा़…..सीएमओ।

1 min read
Spread the love

अमेठी 15 सितंबर 2021,* प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा । इसके अन्तर्गत 16 से 30 सितंबर तक विशेष “ आपके द्वार आयुष्मान 2.0” अभियान चलाया जाएगा। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सामाजिक, जातिय एवं आर्थिक जनगणना के अनुसार चिन्हत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को रुपये 05 लाख तक प्रतिवर्ष प्रति परिवार का स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत 1500 से अधिक बीमारी एवं 2700 अस्पताल चिन्हित हैं, जिसमें श्वास रोग, हृदय रोग, गुर्दा रोग, पेट रोग, अस्थि रोग, मस्तिष्क सामान्य जटिल सर्जरी एवं मेडिसिन के केसेज इत्यादि को कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर लाभार्थी परिवार के पंजीकृत सदस्यों के बीमार होने की स्थिति में इस योजना के अंतर्गत इंपैनल्ड राजकीय तथा प्राइवेट चिकित्सालयों में निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में लाभार्थी परिवारों की संख्या 132856 है तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 664280 है जिनमें से अब तक 132856 लाभार्थी परिवारों के सापेक्ष 73412 परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड तैयार कर उपलब्ध कराया जा चुका है तथा अब तक जनपद में कुल 206012 आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रतिदिन निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अवशेष लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 16 से 30 सितंबर तक आपके द्वार आयुष्मान 2.0 पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गांव स्तर पर टीमें भेजकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड तैयार कराकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से गांव गांव में वृहद कैंप लगाए जाएंगे जिसमें आशा, एएनएम व अन्य लोगों के द्वारा लाभार्थी परिवारों को प्रेरित करके कैंप स्थल पर पहुंचाया जाएगा, आशा एवं आरोग्य मित्र के द्वारा एक परिवार के एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर रुपए 5 तथा एक परिवार में एक से अधिक परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर रु 10 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कैम्प में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे प्रधानमंत्री जी का पत्र, मुख्यमंत्री जी का पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर को लेकर आना होगा। उन्होंने बताया कि जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों को 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, वीएचईएल हॉस्पिटल व 6 निजी चिकित्सालय जिनमें संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज, सूर्या हॉस्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जगदीशपुर, सिंह आई केयर हॉस्पिटल हरीमऊ, शिव शक्ति हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा जगदीशपुर, अमेठी आई हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है, इसके अतिरिक्त प्रदेश के समस्त इंपैनल्ड चिकित्सालयों में निशुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद के 5528 लाभार्थियों का उपचार किया गया है जिसमें कुल रूपए लगभग रुपए 05 करोड़ 07 लाख का निशुल्क उपचार प्रदान किया गया है, जिसमें कूल्हा प्रत्यारोपण, हर्निया, दूरबीन विधि से पित्त की थैली का ऑपरेशन, कान के पर्दे का ऑपरेशन, मोतियाबिंद, गर्भाशय/बच्चेदानी का ऑपरेशन आदि महत्वपूर्ण उपचार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *