थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत 02 नफर सोहदे/मनचले अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में “एन्टी रोमियो अभियान” के अन्तर्गत आज दिनांक 19.09.2021 को हे0का0 राजेश त्रिपाठी मय हमराह द्वारा दुर्गापुर चौराहे पर महिलाओं/बालिकाओं पर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर छींटाकसी करते हुये वअभद्र फब्तियां कसने व गलत इशारे करने वाले 02 अभियुक्त 1. अजय कुमार पुत्र उदयनरायन गौतम नि0 पूरे भगवान दास का पुरवा मजरे केशवराम का पुरवा कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़, 2. नितिन कुमार मिश्रा पुत्र राजेश कुमार नि0 परमनाथपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को दुर्गापुर चौराहे से समय करीब 01:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।







