अमेठी: थाना जामो पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
1 min readSpread the love
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.09.2021 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान उ0नि0 श्री पारसनाथ यादव थाना जामों मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 216/21 धारा 498ए/304वी भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त अनिल पुत्र रामसुमेर चमार नि0 दीवान का पुरवा मजरे गोरियाबाद थाना जामो जनपद अमेठी को घर से समय करीब 11:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना जामो द्वारा विधिक कार्यवाही की जी रही है ।