ब्लाक प्रमुख जदीशपुर राजेश विक्रम सिंह की बेल मंजूर होने पर रायबरेली कचेहरी परिसर मे बाँटी गई मिठाई दी बाधाई
रायबरेली| जगदीशपुर ब्लाक प्रमुख हिन्दू हृदय सम्राट कहे जाने वाले राजेश_विक्रम_सिंह की बेल मंजूर होने पर क्षेत्र मे हर्ष एवं उत्साह की लहर उठी| बताते चले कि जगदीशपुर के अशफाक हत्याकांड मे जेल जाना पड़ा और लखनऊ उच्च न्यायालय ने लगभग 4 वर्ष बाद बेल दिया|
अँजनी कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने रायबरेली कचेहरी परिसर मे वकीलो का मुँह मीठा कराकर नरेन्द्र क्रातिकारी एडवोकेट, रविन्द्र मिश्रा (रवि) एडवोकेट, महेन्द्र तिवारी एडवोकेट, रामूू त्रिपाठी एडवोकेट, उत्तम सिंह एडवोकेट आदि ने बधाई दी |
समस्त क्षेत्र मे उमंग एवं उत्साह | जगदीशपुर अपने क्षेत्रीय नेता से जल्द मिल सकेगी क्षेत्र की जनता|