पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण का आयोजन 2 अक्टूबर को
1 min readपूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण का आयोजन 2 अक्टूबर को
अमेठी | जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमेठी ने बताया कि पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया जाना है जिस हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं द्वारा फाइनल सबमिट किए गए आवेदन पत्र को दिनांक 25 सितंबर 2021 तक विद्यालय स्तर पर जांच कर पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन ऑनलाइन डिजिटल सिग्नेचर से अग्रसारित कर ले, जिससे 2 अक्टूबर 2021 को छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन कर छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण किया जा सके।