खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक। राशन वितरण व अन्य विभागीय कार्यों की किया समीक्षा।
1 min readखाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक।
राशन वितरण व अन्य विभागीय कार्यों की किया समीक्षा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
वर्ष 2018 से रिक्त दुकानों को लेकर संबंधित खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश।
अमेठी | जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कैंप कार्यालय में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राशन वितरण व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने नियमित राशन वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क राशन, आधार फीडिंग, आधार सीडिंग, उज्जवला योजना, जनपद में रिक्त दुकानों एवं अन्य कार्यों के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 352568 राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें 70378 अन्त्योदय तथा 282193 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक शामिल है। उन्होंने बताया कि नियमित राशन वितरण में 20 सितंबर से अब तक 324666 राशन कार्ड पर राशन वितरण वितरित किया जा चुका है जो कि 91.51 प्रतिशत है जिसमें 40850.73 गेहूं, 27253.82 चावल तथा कुल 68084.55 कुन्तल खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 5 से 17 सितंबर के मध्य 1390202 लाभार्थियों को 41706.06 गेहूं, 27804.04 चावल तथा कुल 69510.10 कुंतल निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया है, जो कि कुल वितरण का 96.14% है। इसके अतिरिक्त जनपद में 1464030 यूनिटों के सापेक्ष अब तक 1460755 यूनिटों की आधार फीडिंग तथा 1449500 यूनिटों की आधार सीडिंग का कार्य कराया जा चुका है। उज्जवला योजना के अंतर्गत अब तक 132484 कनेक्शन दिए गए हैं तथा उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत अब तक 9975 गैस कनेक्शन दिए गए हैं, इसके साथ ही जनपद में 2 दुकाने निलंबित हैं तथा 14 दुकाने रिक्त हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में वर्ष 2018 से रिक्त पड़ी दुकानों को लेकर संबंधित खंड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ ही आधार फीडिंग व सीडिंग का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कोटेदारों द्वारा समय से खाद्यान्न का उठान कर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।