अमेठी: सड़क सुरक्षा सप्ताह के पंचम दिवस पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान
1 min readरिपोर्ट:- पवन कुमार मौर्य एडवोकेट
आज दिनांक 28.09.2021 को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पंचम दिवस पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया । सार्वजनिक स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाए गए तथा वाहन चालकों को पंपलेट वितरित किए गए एवं उनको यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया जिससे शासन की मंशा के अनुरूप दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 130 वाहनों का चालान कर उन पर 1,90,000 रूपये (एक लाख नब्बे हजार रुपये) जुर्माना योजित किया गया, वहीं टिकरिया सीमेंट फ़ैक्टरी से महिला थाने के मध्य अमेठी रोड़ पर सड़क पर अवैधानिक रूप से ट्रकों को खड़ा करके यातायात बाधित करने वाले 24 ट्रकों का चालान कर उन पर 55,000/ रूपये का जुर्माना योजित किया गया ।