पुलिस अधीक्षक अमेठी ने किया बड़ा फेरबदल जिसमें चार थाना प्रभारियों का गैर जनपद हुआ तबादला
अमेंठी-एसपी के पीआरओ निर्मल सिंह को बाजारशुकुल की जिम्मेदारी तो उपनिरीक्षक उमेश मिश्रा जायस के
थानाध्यक्ष,उपनिरीक्षक विवेक सिंह को शिवरतनगंज थानाध्यक्ष प्रभारी बनाया गया।
उपनिरीक्षक अखिलेश गुप्ता पीपरपुर थाना प्रभारी तथा यही पर तैनात थानाध्यक्षो राजेश कुमार सिंह,प्रेम कुमार सिंह,धीरेन्द्र कुमार सिंह व रतन सिंह को गैर जनपद स्थानान्तरित किया गया।
स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव को चौकी प्रभारी टीकरमाफी,सोनू यादव को शिवरतनगंज के साथ तीन सिपाहियों को भी अलग अलग थानों में दी गई तैनाती ।







