अमेठी: पोषण पंचायत कार्यक्रम में मा0 सदस्या ने महिलाओं की किया गोदभराई व बच्चे को कराया अन्नप्राशन
1 min read
गर्भवती व धात्री महिलाओं से उत्तम स्वास्थ्य के लिए उचित आहार, दवा व जांच कराने हेतु किया अनुरोध।
अमेठी | उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सचान ने आज ब्लॉक गौरीगंज के दरपीपुर स्थित नंद घर में पोषण पंचायत के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 सदस्या ने गर्भवती महिला श्रीमती बंदना निवासी ग्राम बबुरीटोला व श्रीमती कौशल्या निवासी ग्राम दरपीपुर की गोद भराई की रश्म व दो बच्चियों में अंशिका तथा राजकुमारी का अन्नप्राशन संस्कार कराया। इस दौरान मा0 सदस्या ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को अपने अपने आसपास पोषण वाटिका लगाना चाहिए वह उनका उपयोग आहार में करना चाहिए जिससे कि उन्हें व उनके बच्चों को भरपूर मात्रा में विटामिन व पौष्टिक चीजें मिलती रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पोषण आहार आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गर्भवती व धात्री तथा कुपोषित व अति कुपोषित महिलाओं बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं समय-समय पर ऐसी महिलाओं वह बच्चों की जांच कराती रहें व उन्हें उचित दवा व जांच कराने की सलाह दें। मा0 सदस्या ने कहा कि समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों, सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर महिलाओं को आयरन, कैल्शियम व अन्य जरूरी दुवाओं के साथ साथ मुफ्त जांच व इलाज किया जाता है जहां पर महिलाएं जाकर अपनी जांच करा कर आवश्यक दवाएं व परामर्श लें सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान माननीय सदस्य ने पोषण माह रजिस्टर का अवलोकन कर सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, इसके उपरांत सदस्या ने नंद घर परिसर में आंवला व नींबू के पौधे का वृक्षारोपण कर कहा कि महिलाओं को आवश्यक रूप से इसका सेवन करना चाहिए। इसी क्रम में अपनी शिकायत लेकर आई हुई श्रीमती सोनाली निवासिनी पूरे रामदीन असैदापुर व ज्योति निवासिनी रामदैपुर की सुनवाई के दौरान मा0 सदस्या ने संबंधित थानाध्यक्ष से वार्ता कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान महिला थाना अध्यक्ष कंचन सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव, लेखाकार साहबदीन, सीडीपीओ गौरीगंज, प्रधान प्रतिनिधि सत्यशील शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे।