लखनऊ: लखीमपुर की घटना के बाद cm ने आज के प्रोग्राम रद्द किए , लखनऊ वापस आ रहे मुख्यमंत्री।
1 min read🚨 लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, तीन किसान की जान गई, कई बुरी तरह घायल.
🚨 किसानों के बवाल के बाद खीरी में हालात बेकाबू ,एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा ।
🚨 लखीमपुर प्रदर्शनकारी मीडिया के लोगो पर आक्रोशित हैं, कैमरे तोड़े जा रहे।मौके पर पुलिस भी है फिर भी।
लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुए हादसे और हंगामे के बाद यूपी-दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. गाजियाबाद डीएम, एसएसपी तमाम प्रशासनिक अधिकारी गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो चुके हैं.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री गांव के दौरे पर आने वाले थे. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर पहुंचने की खबर से पहले ही रविवार को हजारों किसानों ने महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने हेलिपैड पर कब्जा जमा लिया. किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी यहां आ रहे थे. उन्हें रिसीव करने के लिए भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. उग्र लोगों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी पर पथराव किया और तोड़फोड़ की कोशिश की. बताया गया कि उग्र किसानों से बचने के लिए आशीष मिश्रा के ड्राइवर ने जान बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. प्राथमिक खबरों के मुताबिक इस घटना में 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.