पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का ईनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद
1 min readपुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का ईनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के घर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराही व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी मय हमराही तलाश वांछित अपराधी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ का 15 हजार रूपये का ईनामिया व वांछित अपराधी अन्तू बाईपास के पास मौजूद है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमेठी व प्रभारी एसओजी मय टीम द्वारा अभियुक्त के घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया कि पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया । पूंछने पर अपना नाम राहुल गौतम पुत्र रामराज गौतम निवासी जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 30 वर्ष हाल पता काशीराम कालोनी मुर्गी फार्म थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ बताया । अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमंचे की नाल से 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न मुकदमो में वांछित व 15 हजार रुपये का ईनामिया अभियुक्त है । थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का स्थान- अन्तू बाईपास अमेठी, *दिनांकः*- 11.10.2021, *समयः*- 07:35 बजे सुबह
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* –
• राहुल गौतम पुत्र रामराज गौतम निवासी जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
*बरामदगी*-
• 01 अदद तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
1. मु0अ0सं0 381/21 धारा 307 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 382/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाले टीम*–
*थाना अमेठी*
1.प्र0नि0 श्यामसुन्दर 2.उ0नि0 जंगबहादुर यादव 3.अरुण प्रकाश पाण्डेय़ 4.कां0 वीरेन्द्र सिंह
*एसओजी टीम*-
1. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी, 2.कां0 इमाम 3.का0 मतलूब 4.का0 शिवप्रकाश 5.का0 दिनेश कुमार यादव ।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0सं0 1029/20 धारा 34/467/468/471 भादवि व 65/66सी/66डी/72 आईटी एक्ट व 102 द0प्र0सं0 जनपद प्रतापगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 720/20 धारा 34/467/468/471 भादवि व 65/66सी/66डी/72 आईटी एक्ट व 102 द0प्र0सं0 जनपद प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 744/20 धारा 34/467/468/471 भादवि व 65/66सी/66डी/72 आईटी एक्ट व 102 द0प्र0सं0 जनपद प्रतापगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 778/20 धारा 34/467/468/471 भादवि व 65/66सी/66डी/72 आईटी एक्ट व 102 द0प्र0सं0 जनपद प्रतापगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 995/20 धारा 34/467/468/471 भादवि व 65/66सी/66डी/72 आईटी एक्ट व 102 द0प्र0सं0 जनपद प्रतापगढ़ ।