October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत किसानों द्वारा की जा रही स्ट्राबेरी की खेती का अमेठी जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

1 min read
Spread the love

किसान द्वारा की जा रही स्ट्राबेरी की खेती का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी  जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज संग्रामपुर विकासखंड के मिसरौली बड़गांव में किसान श्री विक्रांत सिंह व श्रीपत सिंह द्वारा की जा रही स्ट्रॉबेरी की खेती का उनके खेतों पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जिसमें किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में कुछ नई खेती करने का विचार उनके मन में आया तथा कृषि एवं उद्यान विभाग की प्रेरणा से इसको शुरू किया गया। इसके लिए पौधे महाराष्ट्र से मंगा कर इसकी रोपाई सितंबर माह में की गई। कुल 8 से 9 महीने की फसल है जिसमें 35 से 40 दिन बाद फूल आते हैं। एक पेड़ में औसतन 500 से 600 ग्राम फल प्राप्त होते हैं। धान, गेहूं आदि फसल की तुलना में कई गुना मुनाफा इसकी फसल में प्राप्त होता है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को बताया गया है कि स्ट्रॉबेरी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर आयरन, पोटेशियम, विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है जो स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छी होती है। इसका बाजार मूल्य काफी अच्छा है तथा इसका अच्छा मूल्य किसानों को प्राप्त होता है। उत्तरी भारत में यहां की स्थितियों में इसकी खेती आराम से आसपास के जिलों में किसानों द्वारा की जा रही है जो सितंबर माह में शुरू हो जाती। जिला अधिकारी महोदय द्वारा किसानों को स्ट्रॉबेरी के साथ इंटरक्रॉपिंग करने की सलाह दी गई व इसके साथ मिर्च अथवा टमाटर की खेती कर ले ताकि बसंत कालीन टमाटर अथवा मिर्च के विक्रय से अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही स्प्रिंकलर तथा ड्रिप इरिगेशन को लगवाने हेतु उद्यान विभाग को निर्देश दिया गया क्योंकि इसकी फसल जलभराव के कारण नष्ट हो जाने की संभावना बनी रहती है और पानी की उचित मात्रा में इसको जरूरत होती है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित किसानों का विशेष विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसान भाइयों का इस प्रकार की जनपद में खेती में नए प्रयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही अपेक्षा की गई कि अन्य किसान भाई भी खेती में नवाचारों व विविधीकरण को अपनाएंगे। स्ट्रॉबेरी जैसी फसलों का अपने क्रॉपिंग पैटर्न में सम्मिलित करेंगे व दूसरे किसान भाइयों को ऐसे खेती को करने के लिए प्रेरित करेंगे। कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग को समयानुसार इनके खेतों का निरीक्षण करने और समसामयिक सुझाव व यथोचित सहयोग के लिए निर्देश दिए गए।इस दौरान अखिलेश जिला कृषि अधिकारी, फूल चंद तकनीकी सहायक, बिजेंद्र सिंह प्रभारी बीज भंडार संग्रामपुर, किसान गण शैलेन्द्र सिंह,रवि प्रताप शुक्ल ,संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *