अमेठी: सपा की पूर्व राज्यमंत्री व बाल समाज पूर्व सचिव के आगमन पर जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन ने किया स्वागत।
1 min readसपा की पूर्व राज्यमंत्री व बाल समाज पूर्व सचिव के आगमन पर जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन ने किया स्वागत।
अमेठी- जिला मुख्यालय गौरीगंज में समाजवादी पार्टी की ओर से रक्खा गये बाल समाज कार्यक्रम में सपा की पूर्व राज्यमंत्री जानकी पाल एवं बाल समाज के पूर्व प्रदेश सचिव श्यामलाल का जिले के बार्डर गाँधीनगर पर विधानसभा तिलोई के पूर्व प्रत्याशी व जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन के साथ युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी व पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत।
इस मौके पर युवजन सभा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की ओर से जिले में बाल समाज का एक भव्य कार्यक्रम रक्खा गया था|
■|जिसकी मुख्य अतिथि के रूप में सपा की पूर्व राज्यमंत्री जानकी पाल एवं बाल समाज के पूर्व प्रदेश सचिव श्यामलाल शामिल हुए जिनके आगमन की खबर मिलते ही विधानसभा तिलोई के पूर्व प्रत्याशी जैनुल तथा युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने अपने पदाधिकारियों के साथ जिले की सीमा गाँधीनगर पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा कार्यक्रम में शामिल रहे। इस मौके पर चंद्रशेखर यादव, सभासद निजामुद्दीन, पिन्टू यादव, बलराम यादव, अनिल यादव, जुबैर, शुषमापाल, इलियास, अनीस, फुरकान आदि युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।