अमेठी: भोजपुरी फिल्मों के निर्माता निर्देशक ने देवी प्रतिमा पण्डालों पर की आरती।
1 min readभोजपुरी फिल्मों के निर्माता निर्देशक ने देवी प्रतिमा पण्डालों पर की आरती।
भोजपुरी फिल्मों के निर्माता निर्देशक भूपेन्द्र विजय सिंह ने की आरती मत्था टेककर लिया आशीर्वाद।
कुलदीप शुक्ला(एडवोकेट)
बाजार शुकुल,अमेठी।भोजपुरी फिल्मों के मशहूर निर्माता निर्देशक व शुकुल बाजार विकास समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र विजय सिंह ने बीते गुरुवार की देर शाम स्थानीय कस्बा व क्षेत्र में स्थापित विभिन्न देवी प्रतिमा पण्डालों पर पहुंचकर जहाँ जगतजननी आदि शक्ति माँ दुर्गा की आरती में शामिल होकर आरती की वहीं दर्शन कर मत्था टेका और आशीर्वाद भी लिया।
इस मौके पर भूपेन्द्र विजय सिंह ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समितियों द्वारा दुर्गा पूजा को दुर्गा पूजा महोत्सव का रूप देने के लिये जो अथक प्रयास व मेहनत की गई है वह बहुत ही सराहनीय है।निश्चित रूप से इसके लिए सभी दुर्गा पूजा समितियों के लोग बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा की उपासना पूजा अर्चना व दर्शन से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर सर्वेश सिंह,जय सिंह,विनय,संदीप कौशल,गोविंदा,सुनील,सहित काफी संख्या में दुर्गा पूजा समिति के लोग व अन्य भक्तगण मौजूद रहे।