अमेठी: सरकारी अस्पताल में जलाई गई लाखों की दवाइयां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
1 min readसरकारी अस्पताल में जलाई गई लाखों की दवाइयां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रिपोर्ट – एड०पवन कुमार मौर्य
अमेठी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में स्वास्थ्य कर्मियों का नया कारनामा सामने आया है , जहा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकारी अस्पताल की लाखों रुपए की दवाएं अस्पताल प्रांगण में जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया है।जहां एक तरफ केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए विभिन्न प्रकार की औषधियां सरकारी अस्पताल को उपलब्ध करा रही है।तो वही मोटी रकम कमाने के चक्कर में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी बाहर के मेडिकल स्टोर की पर्ची लिखकर मरीजों से दवाइयां मंगा कर लोगों का पैसे खर्च करते हैं।तो वही सरकारी अस्पताल में रखी निशुल्क वितरण के लिए दवाएं राख के ढेर में तब्दील की जा रही।आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कवरेज के दौरान के बाद मीडिया कर्मी अहोरवा भवानी से सिंहपुर सरकारी अस्पताल पहुंच गए।जहां एक सिपाही मोहम्मद शरीफ सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था जिसकी कवरेज करने के बाद मीडिया कर्मियों ने अस्पताल प्रांगण की पड़ताल किया तो अस्पताल परिसर में पीछे की तरफ लाखों रुपयों की जलाई गई दवाओं का ढेर सामने आया। जिसका कवरेज कैमरे में कैद किया गया है इसखबर का शोषल मीडिया पर बीडीओ भी काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है ।
वहीं इस मामले में सिंहपुर सरकारी अस्पताल के अधीक्षक से जानकारी ली गई तो में उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यह कहकर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच हुआ है। वही इस मामले मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष दुबे ने मामले मे अनभिज्ञता जताई है और मामले मे जाच कराने की बात कही है।