विकासखंड गौरीगंज के परिसर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन।
1 min read- विकासखंड गौरीगंज के परिसर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन।
- जनकल्याणकारी योजनाओं का अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिला लाभ, जीवन में आयी खुशियां……जिलाध्यक्ष।
- जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर विकास खंड गौरीगंज में लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन।
- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी जनकल्याणकारी एवं विकास प्रदर्शनी की जिलाध्यक्ष ने की प्रशंसा।
अमेठी 18 अक्टूबर 2021, प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विकास खंड गौरीगंज के परिसर में लगायी गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार द्वारा किये गये कार्यो जैसे ‘‘मुक्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक’’ की प्रदर्शनी लगायी गयी, उक्त प्रदर्शनी का आज जिलाध्यक्ष भाजपा श्री दुर्गेश त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिलाध्यक्ष ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की लगायी गयी विकास परक एवं लाभार्थी परक योजनाओं की प्रदर्शनी की काफी प्रशंसा की। उन्होने इस दौरान कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है इससे लोगों के जीवन में खुशियां आयी है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चहुमुखी विकास हो रहा है जिससे आमजनता लाभान्वित हो रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा हर जरूरतमंद की मदद की गयी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया गया, लोगों को कोविड-19 का मुफ्त टीका लगाया गया व मुफ्त इलाज किया गया, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था, हर बेघर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया गया, हर वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन दी गयी, हर गांव, हर मजरे, हर घर तक बिजली पहुॅचायी गयी, मिशन किसान कल्याण के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण माफी योजना आदि से किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री माटीकला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि के तहत लोगों को ऋण वितरण एवं टूलकिट देकर रोजगार दिया गया। उन्होने इस दौरान जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि विकास खंड गौरीगंज के परिसर में लगायी गयी जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यो की प्रदर्शनी का अवलोकन करें जिससे वह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सके। यह प्रदर्शनी दिनांक 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक लगायी गयी है। इस दौरान व्यापार मंडल गौरीगंज के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अपर जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज शशि कुमार तिवारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओमप्रकाश दूबे सहित अन्य अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, जनसामान्य उपस्थित रहे।