अमेठी: जायस पुलिस ने नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत आज दिनांक 24.10.2021 को उ0नि0 माधवराज द्विवेदी थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुजीब पुत्र नसीर नि0 मोहल्ला ख्वाजागान कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी को लोहिया पुल नसीराबाद रोड के पास से समय करीब 06:30 सुबह में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
• मुजीब पुत्र नसीर नि0 मोहल्ला ख्वाजागान कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी ।
*बरामदगी-*
• 20 ग्राम अवैध स्मैक
*पंजीकृत अभियोग-*
• मु0अ0सं0 262/21 धारा 8/18/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव थाना जायस जनपद अमेठी ।
2. का0 आनन्द कुमार वर्मा थाना जायस जनपद अमेठी ।
3. का0 पवन कुमार थाना जायस जनपद अमेठी
4. का0 पंकज थाना जायस जनपद अमेठी ।