अमेठी: एक नवंबर से चलेगा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान, डीएम ने ली राजनैतिक दलों की बैठक।
1 min readएक नवंबर से चलेगा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान, डीएम ने ली राजनैतिक दलों की बैठक।
01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं……डीएम।
मतदाता पुनरीक्षण को लेकर 7, 13, 21 तथा 28 नवंबर को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित।
अमेठी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक नवंबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण को लेकर 7, 13, 21 तथा 28 नवंबर 2021 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन तिथियों में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ के साथ ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा नामित बूथ लेवल ऑफिसर भी उपस्थित रहेंगे, जिससे जनपद के समस्त पात्र मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित किया जा सके, इसके लिए जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद समस्त राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल ऑफिसर की सूची उपलब्ध कराने को कहा इसके साथ उन्होंने युवा मतदाताओं का अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के साथ ही महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं का भी अधिक से अधिक नाम सूची में सम्मिलित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से वोटर हेल्पलाइन एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एसपी सिंह ने बताया कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। जिसमें मतदाताओं के पहचान पत्र में त्रुटि सही कराने एवं 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनाया जाएगा। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 18 से 19 साल के मतदाताओं को विशेष रूप से जोड़ने का अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक बूथ पर कम से कम 15 से 20 मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जायेंगा क्योंकि शादी होने के उपरांत अधिकतर महिलाओं के पहचान पत्रों का स्थानांतरण नहीं हो पाता है। जिसको अभियान चलाकर सही कराने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर में पुनरीक्षण कार्य समाप्त कर निर्वाचन आयोग को नए वोटर की सूचना भेजी जाएगी, तथा 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अन्तिम किया जाएगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।