गंभीर बीमारियों ग्रसित एससी/एसटी व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सीय अनुदान।
1 min readगंभीर बीमारियों ग्रसित एससी/एसटी व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सीय अनुदान।
अमेठी/ जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0 के0 शर्मा ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, शास्त्री भवन नई दिल्ली द्वारा संचालित *डॉ0 अम्बेडकर फाउन्डेशन स्कीम* के अन्तर्गत *अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति* के व्यक्तियों के लिए *डॉ0 अम्बेडकर मेडिकल एड स्कीम* लागू की गयी है, जिसमें गम्भीर रूप से बीमारी से ग्रसित *(किडनी, हार्ट अटैक, कैंसर, ब्रेन की सर्जरी एवं अन्य बीमारी हेतु)* व्यक्तियों के इलाज का खर्च सम्बन्धित चिकित्सालय द्वारा वहन करते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को चिकित्सीय अनुदान उपलब्ध कराते हुए लाभ प्रदान किया जायेगा।