October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: भाजपा नेता ने जन सम्पर्क कर सुनी समस्याऐ और बताई सरकार की उपलव्धिया।

1 min read
Spread the love

भाजपा नेता ने जन सम्पर्क कर सुनी समस्याऐ और बताई सरकार की उपलव्धिया।

रायबरेली-भाजपा नेता अतुल सिंह ने विधानसभा ऊँचाहार के तिवारीपुर,मियापुर,सरवहदा,सेमरी रनापुर, जब्बारीपुर,कंधारीपुर,कल्यानी,अड्डा,कनकपुर आदि गांवों में चौपाल व जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी व भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गांव,गरीब,किसान,नौजवान के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है। जहां 2014 के पहले लोगों के पास रहने के लिए छत नहीं थी,आज सभी जरूरतमंदो को प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास मिला है।आज भारत में गांव की स्थिति शहरों की तरह हो गई है।बिजली की व्यवस्था लगातार अच्छी हो रही है।सौभाग्य योजना के माध्यम से गरीबों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन मिला है।गरीबों को इलाज कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख का नि:शुल्क इलाज हो रहा है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगातार लगे हुए हैं।श्री सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं के नाम पर जो भी अधिकारी,कर्मचारी पैसा मांगता इसकी शिकायत तुरंत करें,क्योंकि सरकारी योजनाओं में कोई पैसा नहीं पड़ता है।मैं ऊंचाहार विधानसभा के लोगों की लगातार सेवा कर रहा हूं, और हमेशा करता रहूंगा।ऊंचाहार विधानसभा का दुर्भाग्य है कि जिले के बाहर के लोग यहां से विधायक बन जाते हैं,और उसके बाद जनता का शोषण करते हैं।इस बार जनता ने मन बना लिया है कि ऐसे लोगों को हराकर भेजेगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन पाठक,मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,संतोष यादव,बिमलेन्द्र बाजपेई,प्रधान राजेंद्र यादव,प्रधान विन्देश्वरी कुमार,जिला पंचायत प्रतिनिधि बृजेश सरोज,गोलू अग्रहरी,बादल सिंह,अरविंद शर्मा,विनोद मौर्या,अनुराग सिंह,मनीष यादव,राधेश्याम सरोज,सोनू सरोज,राजू निषाद,राकेश निषाद,राकेश यादव,राज कुमार पटेल,रामकमल,महेन्द्र कुमार,सुरेश विश्वकर्मा,विनोद पटेल अदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *