अमेठी: विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर जन सामान्य को दी गई जानकारी।
1 min read*नगर पालिका गौरीगंज व जायस में दीपावली मेले का किया गया भव्य आयोजन।
विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर जन सामान्य को दी गई जानकारी।
*मेले में मनोरंजन के झूले सहित आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।
*विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे गए स्वीकृति पत्र।
*रेहड़ी, पटरी दुकानदारों ने लगाई दुकानें।
अमेठी| शासन के निर्देश के क्रम में इस वर्ष दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद की दो नगर पालिकाओं गौरीगंज व जायस में दीपावली मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल, मनोरंजन के झूले, रेहड़ी पटरी विक्रेताओं की दुकानें इत्यादि लगाए गए। नगर पालिका गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित दीपावली मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया एवं नगर पालिका जायस के मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान प्रांगण में आयोजित दीपावली मेले का शुभारंभ मा0 विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने किया। शुभारंभ के पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया एवं मेले में आने वाले जन सामान्य को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा आवास, पेंशन, कृषि यंत्र अनुदान, पशुपालन, उद्यान, चिकित्सा, एनआरएलएम, पुष्टाहार, शौचालय, ऋण, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी व स्वीकृति पत्र वितरित किया। मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तथा सूचना विभाग में पंजीकृत अमर लोकगीत एवं बिरहा पार्टी तथा संकल्प सेवा संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया, इसके साथ ही सूचना विभाग द्वारा संचालित एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रदेश सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, निर्णयों, जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। मेले में भारी संख्या में जन सामान्य ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने बताया कि दीपावली मेला आगामी 3 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई शिवानी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, परियोजना अधिकारी डूडा उमाशंकर वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरीगंज सुरजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थीगण तथा भारी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहे।