अमेठी: सेना में भर्ती के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रपत्रों में हेराफेरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readसेना में भर्ती के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रपत्रों में हेराफेरी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.10.2021 को उ0नि0 पवन कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ मय हमराही व उ0नि0 इंद्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा मुखिबर की सूचना पर मु0अ0सं0 255/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त अजय़ पाठक पुत्र शिवकुमार पाठक नि0 सीतारामपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को संकल्प होटल गौरीगंज के पास से समय करीब 06:55 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद एम्प्लाई कार्ड की प्रति, 01 अदद ई-इस्टाम्प, 01 अदद काल लेटर तथा भर्ती कराने वाले अभ्यर्थी की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट मार्कशीट आदि बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने अन्य़ साथियो के साथ सेना में भर्ती के नाम पर फर्जी प्रपत्र बनाकर कूट रचना के साथ तैयार करते हैं, नौजवान लड़कों को सेना में भर्ती कराने का लालच देकर रूपये लेते हैं तथा कूटरचित अप्वाइंटमेंट लेटर दे देते हैं । थाना मुंशीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*–
• अजय़ पाठक पुत्र शिवकुमार पाठक नि0 सीतारामपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
*बरामदगी*-
• 01 अदद मोबाइल, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद एम्प्लाई कार्ड की प्रति 01 अदद ई-इस्टाम्प, 01 अदद काल लेटर
• भर्ती कराने वाले अभ्यर्थी की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट मार्कशीट
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-*
• मु0अ0सं0 255/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उ0नि0 पवन कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ ।
2. का0 आलोक कुमार पाण्डेय एसटीएफ लखनऊ ।
3. का0 शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय एसटीएफ लखनऊ ।
4. का0 कृष्ण गिरी एसटीएफ लखनऊ ।
5. उ0नि0 इंद्रेश कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी