अमेठी: जन सामान्य को मिलेगी निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा हुआ उद्धाटन…….डीएम।
1 min readजिला चिकित्सालय गौरीगंज में सीएसआर के अंतर्गत स्थापित कराए गए अल्ट्रासाउंड जांच मशीन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
जन सामान्य को मिलेगी निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा…….डीएम।
*अमेठी 10 नवंबर 2021,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में इंडोगल्फ फर्टिलाइजर्स द्वारा सीएसआर के माध्यम से स्थापित कराए गए अल्ट्रासाउंड जांच मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब जिला अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं तथा जन सामान्य को निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी। इंडोगल्फ फर्टिलाइजर के सीएसआर हेड मनोज कुमार झा ने बताया कि जन सामान्य की सुविधाओं के दृष्टिगत सीएसआर के अंतर्गत जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच मशीन स्थापित कराई गई है इससे मरीजों को निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही सीएसआर के अंतर्गत जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्थापित कराया गया है इसके साथ ही जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में सी0टी0 स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जो कि लगभग एक माह के अंदर स्थापित कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, चिकित्साधिकारी पितांबर कनौजिया सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।