अमेठी: सर्विलांस/साइबर क्राइम सेल ने खोये हुए 130 अदद मोबाइल फोन कीमत लगभग 21,50,000/ (21 लाख 50 हजार ) रु0 किये बरामद उनके मालिकों को सुपुर्द किया

सर्विलांस/साइबर क्राइम सेल ने खोये हुए 130 अदद मोबाइल फोन कीमत लगभग 21,50,000/ (21 लाख 50 हजार ) रु0 किये बरामद उनके मालिकों को सुपुर्द किया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करके 130 अदद खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद किये गये, उक्त मोबाइल फोन विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों द्वारा खो दिये गये थे । सर्विलांस/साइबर सेल टीम द्वारा जनहित में प्रयास करके खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी की गई । जिनकी कुल कीमत लगभग 21,50,000/ (21 लाख 50 हजार ) रु0 है । जो दिनांक 07.12.2021 को सभी मोबाइल उनके मालिको को सुपुर्द किये गये है।
1- उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल
2- का0 अमित मिश्रा 3- का0 बृजेश विश्वकर्मा
4- का0 सतीश कुमार 5- का0 बृजेश सिंह
6- का0 सोनू चैधरी 7- का0 बलबीर कश्यप