अमेठी: अंतराष्टीय शूटर वर्तिका सिंह के मामले में न्यायालय ने सरकार को लगाई फटकार।
1 min readअंतराष्टीय शूटर के मामले में न्यायालय ने सरकार को लगाई फटकार।
–राहत–
अमेंठी-अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए दी बड़ी राहत तथा सरकार को लगाई फटकार
माननीय उच्च न्यायालय में वर्तिका सिंह द्वारा दाखिल’ याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगा दिया है तथा कालिका प्रसाद मिश्रा अधिवक्ता , को नोटिस जारी करते हुए सरकार को फटकार लगाया और कहा कि हमे पता है कि 2 मिनट में आपके यहाँ पर FIR कैसे दर्ज होती है, प्राथमिकी पढ़ने पर स्पष्ट है कि वर्तिका सिंह के विरुद्ध कोई अपराध नही बनता है,
सरकार बताए कि 67 IT act इस मामले में कैसे बनता है
वहीं वर्तिका सिंह का कहना है कि कालिका प्रसाद मिश्रा द्वारा महज मुझे ब्लैकमेल करने के लिए तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उनके निजी सचिव द्वारा मुझसे मांगे गए घूस के मामले को दबाने के लिए यह फ़र्जी झूठा मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा उपरोक्त अधिवक्ता के विरुद्ध बार काउंसिल तथा प्रशासनिक अधिकारियों से किया है।