October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: विकासखंड सिंहपुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।

1 min read
Spread the love

विकासखंड सिंहपुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।

बिना बताए अनुपस्थित पाए गए 3 कार्मिकों के 1 दिन के वेतन पर लगाई रोक।

गठित समूहों की पत्रावली उपलब्ध न कराने पर ब्लॉक मिशन मैनेजर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश।

अमेठी -जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज विकासखंड सिंहपुर का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति, पीएम/सीएम आवास, समूह गठन, मनरेगा आदि के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिना बताए अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अशोक कुमार सिंह जेई आरईडी, रामसूरत जेई एएमआई तथा प्रवीण कुमार एडीओ समाज कल्याण का 1 दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा किया तथा चार कार्यों क्रमशः लौली गांव में भरत के बाग से मंधा झील तक संपर्क मार्ग, गोयन गांव में रामकिशोर के खेत से समई के खेत तक संपर्क मार्ग, रामपुर कौवारा में सुंदर के घर से जायसवाल के खेत तक तथा ग्राम मेहमानपुर में अशोक के घर से लौली माइनर तक संपर्क मार्ग के स्थलीय निरीक्षण हेतु जनपद स्तर से समिति का गठन कर स्थलीय सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मनरेगा द्वारा विकासखंड अंतर्गत बहुत बड़ी संख्या में तालाबों की खुदाई एवं वृक्षारोपण के कार्य कराए गए हैं इन कार्यों के भौतिक सत्यापन हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को त्रिस्तरीय समिति गठित कर भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की स्थिति की समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विकासखंड अंतर्गत 267 समूहों का गठन हुआ है जिसके सापेक्ष 170 समूहों के खाते खोले गए हैं तथा 97 शेष हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष सभी समूहों के खाते शीघ्र खुलवाने के निर्देश दिए तथा सभी खातों में आधार लिंकेज कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने गठित समूहों की पत्रावली मांगी, किंतु मनरेगा द्वारा संविदा पर रखे गए ब्लॉक मिशन मैनेजर द्वारा समूह की पत्रावली ना प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ब्लॉक मिशन मैनेजर अजय से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *