अमेठी: चुनावी घोषणा होते ही सक्रियता में आई इन्हौना पुलिस ने उतारे पोस्टर बैनर।
1 min readSpread the love
चुनावी घोषणा होते ही सक्रियता में आई इन्हौना पुलिस ने उतारे पोस्टर बैनर।
अमेंठी-प्रदेश चुनाव की घोषणा की तिथि घोषित होते ही इन्हौना चौकी प्रभारी तनुज कुमार पाल ने चौराहो पर लगे पोस्टरो को उतरवाकर लोगो को अधिसूचना की जानकारी देते हुए चुनाव संबधित सभी नियमो का पालन न करने पर कडी़ कार्यवाही करने का फरमान जारी किया और कहा चुनाव मे किसी भी तरह की अनियमितता बर्दास्त नही की जाऐगी।