महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म
1 min readमहिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म
जच्चा बच्चा स्वस्थ
महिला ने कहा डाक्टर ने दी एक नया जीवन
अमेठी- एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिससे जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ है परिजनों ने डाक्टर के प्रति जताया आभार
विवरण के मुताबिक जनपद के इन्हौना में अरमां हास्पिटल में ग्राम छोटी चौकी थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी की महिला यासमीन बानो पत्नी इरफान अहमद को तीमारदारों ने डिलेवरी के लिये भर्ती कराया गया जिसे अस्पताल की डाक्टर साबरीन अनवी कड़ी परिश्रम के साथ तीनों बच्चों की नार्मल डिलीवरी करायी जिसमें तीनों बच्चों सहित मां भी सभी स्वस्थ है डाक्टर साबरीन अनवी ने बताया कि मैं व स्टाप ने कई घंटों तक उपचार करके सफलता हासिल की है तीन बच्चों में महिला ने पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया जिसकी खबर सुनते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी और अस्पताल परिसर में सभी का मुंह मीठा कराया और डाक्टर साबरीन अनवी व अस्पताल प्रबंधन डाक्टर दानियाल अनवी का आभार जताया।
Right here is the perfect webpage for everyone who would like to understand this topic. You understand a whole lot its almost tough to argue with you (not that I really will need toÖHaHa). You certainly put a fresh spin on a subject that has been discussed for a long time. Wonderful stuff, just excellent!