अमेठी: थानाध्यक्ष के अभ्रद्र व्यवहार के खिलाफ प्रधानो ने खोला मोर्चा
1 min readसंपादक
डा0मलखान सिंह
थानाध्यक्ष के अभ्रद्र व्यवहार के खिलाफ प्रधानो ने खोला मोर्चा-
दरोगा के स्थानानतरण के लिए एसपी से मिले विधायक-अपनी सरकार में एक दरोगा को हटवाने के लिए निरीह हुए पूर्व मंत्री।
अमेंठी-शुकुलबाजार कोतवाली प्रभारी के अभ्रद्र व्यवहार को लेकर प्रधानो सहित पूर्रव मंत्री विधायक सुरेश पासी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर तबादले की मांग की।मामला काजीपुर ग्राम प्रधान रामधीरज यादव व हसनपुर के प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार को अपमानित कर कोतवाली से भगा दिया था को लेकर मसला एसपी तक पहुंचा।जिसका नेत्तत्व पूर्रव मंत्री सुरेश पासी ने करते हुए कोतवाल को हटाने की मांग की।इस मौके पर विधायक सहित प्रधान रवीन्द्र सिंह,दीपक यादव,हिमांशु,नागेन्द्र यादव,जगदीश पाल,राजेश कुमार,इसारत हुसेन,राजेश मिश्र,रवि यादव,सोहराब,राम उजेरे,दान बहादुर सहित लोग उपस्थित रहे।